नाहन: एनडीपीएस एक्ट,191 मामले, 279 आरोपी जेल भेजे, एसपी ने जारी किये बीते साल के आंकड़े..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 01 जनवरी :
जिला सिरमौर में बीते वर्ष 2025 में पुलिस विभाग ने नशे का कारोबार करने वाले तस्करों पर शिकंजा कस कर इस अवैध धंधे पर लग़ाम कसी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में 191 एफआईआर दर्ज करके 279 आरोपियों को सलाखों के पीछे किया है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि सिरमौर में नशा माफिया का समूल नाश करने के लिये अपने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर नशा माफिया की धरपकड़ के लिये विभिन्न प्रकार से विशेष अभियान चलाये तथा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में स्पैशल टीमें भी गठित की गई थी।
एसपी ने बताया कि परिणाम स्वरुप वर्ष 2025 में ND&PS Act के अन्तर्गत कुल 191 अभियोग पंजीकृत करने में सफलता हासिल की है तथा 279 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है जोकि वर्ष 2024 के मुकाबले वर्ष 2025 में 90% अधिक हैं ।
नेगी ने बताया कि इस अभियान के दौरान भारी मात्रा में नशा का सामान भी बरामद किया है जिसमें युवा वर्ग में फैलता जा रहा सबसे खतरनाक नशा हेरोईन/चिट्टा" है जिसमें वर्ष 2025 में 78 अभियोग पंजीकृत किये और कुल 1.065 किलोग्राम हेरोइन/चिट्टा "बरामद किया गया इसके अतिरिक्त ""54 अभियोगों में - 31.45 किलोग्राम चरस, 7.805 किलोग्राम गांजा व 1020 भाँग के पौधे, 25 अभियोगों में 2.303 किलोग्राम अफीम, 99.806 किलोग्राम भुक्की , 28.879 किलोग्राम डोडे व 1483 अफीम के पौधे, , 34 अभियोगों में -17314 नशीले कैप्सूल , 3778 नशीली गोलियाँ व 77 शीशियां सिरप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
उन्होंने ने बताया कि इसके अतिरिक्त इसी तरह नशा तस्करों से कैश- 2,42,220/- रुपये तथा नशा के इस व्यापार में संलिप्त 92.09 ग्राम सोने के गहने भी जब्त किये गये।
जिला सिरमौर पुलिस की यह लड़ाई सिर्फ नशा तस्करों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि उन वित्तीय लाभों के खिलाफ भी है जो इस व्यापार को बढ़ावा देते हैं। इस कड़ी में 06 अलग-2 मामलों में वित्तीय अन्वेषण के तहत अपराधियों की ₹ 4,43,31,551.53 (चार करोड़ तैतालिस लाख, इक्तीस हजार, पाँच सौ इक्यावन रुपये तरेपन पैसे) की नकदी /अवैध सम्पत्ती प्राधिकृत प्राधिकारी से सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत सीज/फ्रीज की स्वीकृति/मंजूरी प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। यह महत्वपूर्ण जब्ती क्षेत्र में संचालित ड्रग नेटवर्क की आर्थिक नींव पर प्रहार करती है।
एसपी ने बताया कि जो नशा तस्कर बार-2 पकड़ने जाने पर भी नशा के कारोबार में लगातार संलिप्त थे उनके विरुद्ध जिला सिरमौर पुलिस ने वर्ष 2025 में PIT ND&PS Act, 1988 की धारा 3(1) के अंतर्गत Preventive Detention की कार्यवाही अमल में लाई जिसके अन्तर्गत 07 आरोपियों को तीन/तीन महीने के लिये कारागार भेजा गया ।
उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी के नशे की लत से बचाने व निकालने के लिये जिला सिरमौर पुलिस ने वर्ष 2025 में 207 नशा जागरुकता कैम्प भी लगाये जिसमें स्कूलों में जाकर व गाँव-2 में जाकर कुल 18000 विद्यार्थियों/लोगों को नशा से दुष्प्रभावों के बारे जागरुक किया व इससे बचने के उपाय बताये।
एसपी ने असामाजिक तत्वों/नशा माफिया के लिए एक सख्त चेतावनी है कि सिरमौर में अपराध लाभदायक नहीं रहेगा। सिरमौर पुलिस कृतसंकल्पित है कि नशा माफिया के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा इस अवैध साधनों से अर्जित सभी संपत्तियों की पहचान करके जब्त करके अधिग्रहित (forfeited) की जाएगी तथा नशा माफिया को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
हम अपने समाज और युवाओं को नशे की गिरफ्त से मुक्त करने के लिए दृढनिश्चयी हैं।




