औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डा. एपीजे अब्दुल कलाम लेन किया......
न्यूज लाइन -- नई दिल्ली , 29 जून - 2023
लुटियंस दिल्ली में औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डा. एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने एक बैठक में औरंगजेब लेन का नाम बदलने को हरी झंडी दे दी गई है। इससे पहले सिर्फ रोड का नाम बदला गया था लेकिन अब लेन का नाम भी बदला गया है। उधर एनडीएमसी का कहना है कि लोगों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए देश के महापुरुषों कबुधवार को औरंगजेब लेन का नाम बदलने का फैसला लिया है।
अब इस लेन को डा.एपीजे अब्दुल कलाम रोड के नाम से जाना जाएगा। एनडीएमसी ने सदस्यों की बैठक में लेन का नाम बदलने की मंजूरी दी है। यह लेन मध्य दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वी राज रोड से जोड़ती है। इससे पहले अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डा.एपीजे अब्दुल कलाम रोड किया गया था अब लेन का नाम भी बदल दिया गया है।
गौरतलब है कि लुटियंस दिल्ली में अभी तुगलक रोड, हूमांयू रोड,बाबर रोड,अकबर रोड के नाम भी इसी कड़ी में बदलकर देश के महापुरुषों व शहीदों के नाम किए जाने पर विचार होना चाहिए। एनडीएमसी क ा यह फैसला सही दिशा में और सराहानीय है।