राजीव बिंदल ने महाशिवरात्रि के अवसर रानीताल शिव मंदिर में शीश नवाया
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन --08 मार्च
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने रानीताल शिव मंदिर में शीश नवाया। भाजपा अध्यक्ष ने यहां भगवान शिव के दर्शन कर प्रसाद का वितरण भी किया। राजीव बिंदल ने देश प्रदेश वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन का ऐतिहासिक शिव मंदिर 400 वर्षों पुराना है जहां पर हजारों की संख्या में लोग उत्साह के साथ भोले का प्रसाद प्राप्त कर रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने जिस तरह काशी विश्वनाथ का कायाकल्प किया और उसके भव्य दिव्य आलोक दर्शन आज करोड़ों करोड़ों भक्तों को हो रहे है
साथ ही जिस तरह सोमनाथ का जिस तरह और महाकाल का सुधार हुआ है वह अद्वित्य है । उन्होंने कहा कि देश भर में भगवान शिव के स्थान के अंदर जो परिवर्तन आया है उसके लिए प्रधानमंत्री बधाई के पात्र है।
वहीं महिला दिवस पर प्रदेश की सभी बहनों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने गैस के सिलेंडर में ₹100 रेट की कटौती की है साथ ही उज्ज्वला योजना के सिलेंडर के अंदर जो दी जाने वाली सब्सिडी है वह सब्सिडी 3 साल के लिए बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि बहनों के कल्याण के लिए पिछले 10 साल में जो काम किया वह अद्वितीय है आरक्षण का बिल लाकर बहनों को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण देकर बहनों का मान सम्मान ऊंचा किया साथ ही तीन तलाक को समाप्त करना एक बहुत बड़ी देन बहनों के लिए है। उसी प्रकार से 33 करोड़ बहनों को को मुद्रा का लोन दिया, देश में 4 करोड़ पक्के घर जो बने बहनों के नाम पर किए और 11 करोड़ शौचालय बनाकर बहनों की इज्जत का सम्मान किया है
उन्होंने कहा कि गरीब बहनों को 5 किलो राशन और 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देखकर उनको बहुत बड़ी ताकत प्रदान की ।उन्होंने कहा कि 4 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है और हजारों बहनों को ड्रोन दीदी बनाकर उनको कारोबार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहने सच में विकास में बराबर की भागीदार बनी है पहली बार डिफेंस में एयरफोर्स में बहनों की भागीदारी सुनिश्चित किया गया। इस दौरान जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, पार्षद विक्रम वर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।