अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 14 नवंबर :
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने उपायुक्त कार्यालय रिकांग पिओ स्थित पार्किंग में आयोजित किए गए जिला स्तरीय बाल दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े रहने की प्रेरणा दी ताकि विद्यार्थी अकादमिक गतिविधियों में अव्वल होने के साथ स्वस्थ रहें और अपनी पारंपरिक संस्कृति का संरक्षण सुनिश्चित कर सकें।
कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में सर्वप्रथम आजाद भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि पूरे देश में बाल दिवस का आयोजन पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलवाने में श्री जवाहर लाल नेहरू जी की अहम भूमिका रही है और विश्व में महात्मा गांधी जी के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू जी को ख्याति प्राप्त है।
श्री जगत सिंह नेगी ने पंडित नेहरू जी द्वारा आजादी के उपरांत भारत देश को शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा व रोजगार जैसे कई अहम विषयों पर ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने बताया कि बच्चों में नेहरू जी की विशेष लोकप्रियता थी और इसी कारण बच्चे उन्हें चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे। उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि कैसे पंडित नेहरू जी ने भारत जैसे विविध देश की एकजुटता बनाए रखने के साथ-साथ भारत देश को विश्व भर में एक सशक्त देश बनाया।
राजस्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार शिक्षा के आधारभूत ढांचे को जनजातीय क्षेत्र एवं दुर्गम क्षेत्रों में सुदृढ़ कर रही है और सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर शिक्षा प्रदान की जाएगी तथा पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम को तरजीह दी जाएगी ताकि आज के इस आधुनिक युग में सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं वैश्विक प्रतिस्पर्धा की दौड़ में शामिल हो सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में शिक्षा स्वास्थ्य एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है ताकि ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और वे मूलभूत सुविधाओं से वंचित न हो।
इस अवसर पर जिला के विभिन्न सरकारी विद्यालयों ने बाल दिवस में भाग लिया और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों व खेल प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इसके अलावा नन्हे विद्यार्थियों ने भाषण के माध्यम से पंडित जवाहर लाल नेहरू जी को जीवनी पर भी प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि द्वारा आयोजित की गई विभिन्न खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त राजस्व मंत्री ने साडा रिकांग पिओ के तहत आने वाले क्षेत्र के कुछ लोगों को सूखे व गीले कचरे के डस्टबिन भी वितरित किए और बताया कि साडा रिकांग पिओ के तहत आने वाले हर एक घर में सूखे व गीले कचरे के अलग-अलग डस्टबिन वितरित किए जाएंगे ताकि साडा रिकांग पिओ के तहत आने वाले क्षेत्र को स्वच्छ रखा जा सके और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।
इस अवसर पर राज्य सहकारी बैंक के निदेशक उमेश नेगी, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, उप निदेशक शिक्षा उच्चतर कुलदीप नेगी, उप निदेशक प्रारंभिक डॉ. अरुण गौतम, उप पुलिस अधीक्षक उमेश्वर राणा, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।