30 और 31 दिसम्बर को आयोजित राजस्व अदालतों में निपटाए गए 1372 मामले- उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि राजस्व संबंधी मामलों के समयबद्ध निपटारे के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह में राजस्व अदालतों में निपटाए गए 1372 मामलों के अतिरिक्त तहसील और उप तहसील कार्यालयों में इंतकाल के 2203, तकसीम के 231, निशानदेही के 637 और राजस्व प्रविष्टियों में सुधार करने के 66 मामलों निपटाए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि राजस्व अदालत में इंतकाल के सबसे अधिक 75 मामले नायब तहसीलदार सुन्दरनगर द्वारा निपटाए गए वहीं तकसीम के 12 मामले उप तहसीलदार पांगणा द्वारा निपटाए गए।



