भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 40 यूनिट रक्त संग्रहित

भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 40 यूनिट रक्त संग्रहित
अक्स न्यूज लाइन शिमला, 13 नवम्बर : 
भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति निवास, शिमला में संस्थान के 60वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आज एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला के ब्लड बैंक विभाग के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसकी रक्त संग्रह टीम का नेतृत्व डॉ. तसहीन मुश्ताक ने किया। टीम में डॉ. सुधीर, डॉ. आस्था शर्मा, श्रीमती बबीता शर्मा, कुमारी रेनू सहित अन्य कार्मिक सम्मिलित थे, जिन्होंने शिविर के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।
शिविर का शुभारंभ संस्थान के सचिव श्री मेहरचंद नेगी द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने संस्थान परिवार को रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान की आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉ मीनू अग्रवाल द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया, जिसमें आईजीएमसी की टीम, संस्थान प्रबंधन तथा सभी रक्तदाताओं के योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी श्री अखिलेश पाठक द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय अध्येताओं, टैगोर अध्येताओं, अध्येताओं, सह-अध्येताओं, अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों ने अत्यंत उत्साह के साथ शिविर में भाग लेकर कुल 40 यूनिट रक्त दान किया। संकलित रक्त को आगामी उपचारात्मक उपयोग हेतु आईजीएमसी ब्लड बैंक को सौंपा गया।
संस्थान में आयोजित यह शिविर सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाता है तथा यह दर्शाता है कि सामूहिक प्रयासों से समाज के स्वास्थ्य एवं कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है।