नाहन: महिला को कुत्ते ने काटा, बांध कर रखने को बोला तो उल्टे कर दी मारपीट, माजरा में मामला दर्ज...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 नवंबर :
पांवटा ब्लॉक के मिश्रवाला गांव में खेत से वापस लौट रही एक महिला पर एक कुत्ता अचानक हमला करते हुए झपट पडा औऱ काट लिया। घायल महिला ने जब कुते की महिला मालिक को कहा कि वो अपना कुत्ता बांध कर रखे तो उल्टे प्रभावित महिला के साथ मारपीट करदी। इस बारे में माजरा में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि श्री मति साजिया पुत्री श्री मोहम्मद इकबाल निवासी गाँव व डा0 मिश्रवाला तह0 पाँवटा साहिब ने पुलिस थाना माजरा में एक शिकायतपत्र दिया कि दिनांक 12-11-2025 को शाम के समय जब यह अपनी माता श्रीमति रिजवाना के साथ खेत से घर को लौट रही थी तो रास्ते में राहिसा का कुत्ता इस पर झपटा जिससे इसके कपड़े फट गए व इसके शरीर पर कुत्ते के नाखूनों से खरोचें आई।
एसपी ने बताया कि कुत्ते को इसकी माता श्रीमति रिजवाना ने डण्डे से हटाया। जब इन्होने राहिसा से अपने कुत्ते को बांध कर रखने बारे कहा तो राहिसा व उसकी माता ललिफा ने इनके साथ मारपीट की जिससे इन्हे चोटें आई। \नेगी ने बताया कि पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज किया गया है।
एसपी ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि अपने पालतु कुत्तों को बांध कर रखें या इस तरह नियन्त्रित रखें ताकि वह किसी इन्सान को चोट न पहुंचाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही एक दण्डनीय अपराध है ।



