भारतीय प्राधिकरण विमानपत्तन प्राधिकरण कुल्लू (एआईआई) 17 सितंबर 2025 को यात्री सेवा दिवस का आयोजन कुल्लू मनाली हवाई अड्डा पर करेगा। यह जानकारी कुल्लू मनाली हवाई अड्डा निदेशक सिद्धार्थ कदम ने आज यहां कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए दी।
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य यात्रीयों अनुभवों को बेहतर बनाने साथ ही एआईआई की विश्व स्तरीय सेवाएँ प्रदान करने और एक सहज, सुखद तथा आनंदपूर्ण यात्रा वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता दोहराना है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के आयोजन में यात्रियों को केंद्र में रखकर कई गतिविधियाँ की जाएंगी, जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिताएँ, तथा हवाई अड्डे की सजावट, जो आयोजन के दिवस की थीम को उजागर करेंगे।
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न हितधारकों के लिए स्वास्थ्य पर केंद्रित गतिविधियों में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच और जागरूकता अभियान भी शामिल होंगे।
इसी भावना के अनुरूप, सामुदायिक सहभागिता गतिविधियों जैसे "एक पेड़ माँ के नाम" थीम के तहत वृक्षारोपण अभियान, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, तथा विद्यार्थियों और स्थानीय हितधारकों के साथ संवाव सत्र भी आयोजन का हिस्सा होंगे।
उन्होंने कहा कि ये प्रयास एआईआई की उस दृष्टि को दर्शाते हैं, जिसमें हवाई अड्डों और उनकी सेवा लेने वाले समुदायों के बीच संबंधों को और मज़बूत बनाना शामिल है। यात्री सेवा दिवस यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और संतुष्टि को विमानन सेवाओं के केंद्र में रखने के महत्व को रेखांकित करता है।
यह दिन एआईआई की उन सतत पहलों को प्रदर्शित करने का अवसर भी होगा, जिनका उद्देश्य भारतीय हवाई अड्डों को और अधिक समावेशी, टिकाऊ तथा यात्री-अनुकूल बनाना है।
इस अवसर पर कुल्लू मनाली हवाई अड्डा निदेशक सिद्धार्थ कदम, प्रभारी सविल इंजीनियरिंग अनिल कुमार, प्रभारी इलेक्ट्रिकल अमिताभ रूजटा, टर्निनल मैनेजर निखिल आनंद, एयर ट्रैफिक कन्ट्रोल मोहित कपिल, प्रभारी सीएमएस मृत्युंजय चौहान, प्रभारी सुरक्षा प्रशांत कुमार, पर्यटन विभाग राजकीय महाविद्यालय कल्लू के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर हीरामणि तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।