तीर्थन घाटी में भूस्खलन से बंद पड़ी सड़कों को खोलने का कार्य जारी, देसी जुगाड़ से पहाड़ों पर लगाए गए तार स्पेन लोगों के लिए बने सहारा।

अक्स न्यूज लाइन तीर्थन घाटी गुशेनी बंजार (परस राम भारती):-
जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी भी हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से जूझ रही है। भारी बारिश और भूसखलन के कारण यहाँ के दूर दराज क्षेत्रों में जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं पुनर्वास कार्य शुरू किया गया है। यहाँ की क्षतिग्रस्त सड़कों को बहाली का कार्य जारी है। यहाँ के अधिकतर इलाकों में बिजली, पेयजल और संचार सेवाएं बहाल हो चुकी है जिस वजह से हालात कुछ हद तक सामान्य होते दिख रहे है।
घाटी को जोड़ने वाली बंजार गुशेनी मुख्य सड़क के छोटे वाहनों की बहाली से यहाँ के लोगों को जरूर कुछ राहत पहुंची है। जबकि तीर्थन घाटी के गुशेनी से बठाहड़ क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क 13 अगस्त से ही यातायात के लिए बन्द पड़ी है, जो शीघ्र ही छोटे वाहनों के लिए खुल सकती है।
यह सड़क गुशेनी से थोड़ा आगे कैंची मोड़ पर भारी भूसखलन के कारण बहुत ज्यादा टूट गई है जिससे घाटी की तीन ग्राम पंचायतों तुंग, मशीयार और शिल्ली का संपर्क यातायात के लिए कट गया है। यहां के हजारों लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग खाने-पीने के जरूरी सामान को अपने पीठ पर ढोने को मजबूर हैं।
यहाँ पर सड़कें अवरुद्ध होने के कारण लोगों के सेब की फसल बर्बाद होने के कगार पर है, सेब की पेटीयों को सब्जी मंडी तक पहुँचाना काफी महंगा पड़ रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा पहाड़ों पर देसी जुगाड़ से लगाए गए तार स्पेन काफी मददगार सावित हो रहे है। इन तार स्पेन के माध्यम से लोग अपने सेब की फसल को सड़क तक पहुंचा रहे है और इसके साथ ही अन्य जरुरी सामान का भी परिवहन हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक यहाँ की गुशैनी से पेखडी सड़क सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द पड़ी है। हालांकि विभाग द्वारा इस सड़क बहाली के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है जो दो दिन काम करने के बाद मात्र एक किलोमीटर सड़क ही खोल पाई है। इस सड़क पर भारी भूसखलन हुआ है और बड़े बड़े पत्थर आए है, जिन्हें छोटी मशीन से हटा पाना मुश्किल है। लोगों की मांग है कि इस सड़क मार्ग को खोलने के लिए बड़ी मशीन, टिपर और कंप्रेसर तैनात किए जाए ताकि कार्य में गति लाई जा सके।
इसी के साथ यहाँ पर देहूरी से कलवारी शनाढ सड़क मार्ग को कलवारी तक छोटे वाहनों के लिए बहाल किया जा रहा है। गुशैनी से तिन्दर सडक़ भी शीघ्र ही खुलने वाली है जबकि गुशैनी से शर्ची सड़क और बठाहड़ से मशयार सड़क अभी तक यातायात के लिए बन्द पड़ी है जिनको बहाली के प्रयास किए जा रहे है।
लोक निर्माण विभाग बंजार के अधिशासी अभियंता चमन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि तीर्थन घाटी में बन्द पड़ी सड़कों को खोलने का कार्य जारी है, इनमें से अधिकतर सड़कें एक दो दिन में छोटे वाहनों के लिए बहाल हो जाएगी। इन्होंने बताया कि गुशेनी पेखड़ी सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए शीघ्र ही बड़ी मशीन एलएनटी को भेजा जाएगा।