मेलियों में एक अवैध पिस्टल, 20 राउन्ड बरामद, आरोपी समेत चार अन्य धरे
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 03 नवम्बर :
पांवटा ब्लाक के माजरा क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेलियों गांव में एक रिहायशी मकान में अचानक दबिश देकर एक अवैध पिस्टल व 20 राउन्ड बरामद किया है। पुलिस को मौके से एक मैगजीन भी मिला है। पुलिस ने इसस संगीन मामले में एक मुख्य आरोपी समेत चार अन्य आरोपियों को धर लिया है। अदालत ने एक आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया कि पुलिस टीम को जानकारी मिली थी कि मीर कासिम, निवासी गांव मेलियों, डाकघर माजरा, तहसील पांवटा साहिब धौलाकुआं में स्थित अपने किराए के कमरा में अवैध हथियार रखता है और यदि इसी समय उसके कमरे पर रैड की जाए तो वहां से अवैध हथियार बरामद हो सकते हैं ।
एसएसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मीर कासिम के धौलाकुआं स्थित किराए के कमरा पर दबिश दी तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी मीर कासिम के कब्जे से अवैध तौर पर पर रखी एक पिस्टल मैगजीन के साथ व 20 जिंदा रौंद पकड़े ।
मीणा ने बताया कि पुलिस इस संगीन मामले तत्काल कारवाई करते हुए 4 अन्य आरोपियों कामिल अन्सारी, निवासी गांव माजरा, अमजद उर्फ भूरा, निवासी गांव मोहल्ला बंजारण, डाकघर नई बस्ती, तहसील कस्बा नकुड़, जिला सहारनपुर, विश्वास, निवासी अलीशेरपुर माजरा, डाकघर चौली, तहसील बिलासपुर, हरियाणा , ओवेश अन्सारी, निवासी रामपुर बंजारण, डाकघर धौलाकुआ को भी पकड़ा गया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।