मेकअप के आसान तरीके -----शहनाज़ हुसैन
अक्स न्यूज लाइन नई दिल्ली 21अक्तूबर :
आज के जमाने में मेकअप जरूरत बन गया है /अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए मेकअप करना कोई बुरी बात भी नहीं है /
मेक आप आपके सजने संवरने का जरूरी हिस्सा है क्योंकि इससे आपकी सुन्दरता और आकृति में निखार आता है / अगर आप प्रोफेशनल हैं तो मेक आप अप्लाई करना जरूरी होता है /
अगर आप कार्यालय में काम कर रहे हैं तो तो मेक अप आपकी दिनचर्या का जरूरी हिस्सा हो जाता है / आपको मेकअप अप्लाई करने के मूलभूत सिद्धान्त पता होने चाहिए / मेकअप सौन्दर्य प्रसाधनों को चेहरे पर थोपना ही नहीं होता है बल्कि आपको इसके पहलुओं को समझना होता है / मेक आप शुरू करने से पहले आपको सामान्य तरीके से सुन्दर दिखने के बुनियादी पहलुओं की जानकारी होनी चाहिए ताकि आप आकर्षक और फैशनेबल दिखें /
अगर आप बेमिसाल सुन्दरता पाना चाहती है तो कुछ जरूरी बुनियादी बातों को फॉलो करना पड़ेगा / मेकअप करने से पहले क्लींजर की मदद से चेहरे को साफ कर लें/ वहीं आप कॉटन में टोनर लगाकर भी चेहरे को अच्छी तरह पोंछ सकती हैं/ इससे आपका चेहरा साफ़ हो जाएगा/ बुनियादी तौर पर सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करें और तभी फेस स्क्रब का उपयोग करें क्योंकि इससे आपकी त्वचा सौन्दर्य प्रसाधनों के लिए तैयार होगी और आप आकर्षक दिखेंगी /
मेकअप शुरू करने से पहले त्वचा को मॉइस्चराइज़ करें। इसके बाद प्राइमर लगाएं ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे। आंखों के आसपास की त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए आई सीरम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामान्यत हाई ड्रेटिंग मॉइस्चरीज़र का उपयोग कीजिये और अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो तेल की अधिक मात्रा को नियन्त्रित करने के लिए मैटीफाइंग मॉइस्चरीज़र का उपयोग कीजिये /
प्राइमर मेकअप की नींव मानी जाती है इसलिए अपनी त्वचा के अनुरूप प्राइमर चुने /
अगर आपकी त्वचा पर दाग ,धब्बे ,मुहाँसे हैं या आँखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो इन्हें कबर करने के लिए कंसीलर कलर करेक्टर उपयोग करें ताकि त्वचा का रंग एक समान और प्रकृतिक दिखे /अगर आपकी लिपस्टिक कुछ ही समय बाद होंठों से गायब हो जाती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है /
इसके लिए एक कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें जो आपको अपनी लिपस्टिक को लम्बे समय तक तक टिकाए रखेगा / । लिपस्टिक लगाने के बाद उस पर टिश्यू पेपर लगाएं। अब, अपने होंठों पर टिश्यू पेपर के ऊपर कुछ ढीला कॉम्पैक्ट पाउडर या एक ढीला सेटिंग पाउडर लगाएं। ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक पहले की तरह सेट हो जाएगी।
अगर आप तैलीय त्वचा से परेशान हैं तो ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल आपकी मदद कर सकता है / इसके इस्तेमाल से त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाया या कम किया जा सकता है। जब आप वाशरूम में हों तो उनमें से एक पेपर को लेकर और इसे अपने पूरे चेहरे पर धीरे से थपथपाएं। जब आप बाहर बहुत ज्यादा पसीना बहाती हैं तो यह मेकअप टिप्स और ट्रिक आपकी मदद करेगी।
आंखों का मेकअप आपकी सुन्दरता में चार चाँद लगा देता है / जब आंखों का मेकअप सुंदर होता है तो लुक अपने आप
निखर कर आता है। आंखो के मेकअप के लिए सबसे पहले आपको कंसीलर लगाना होता
है, उसके बाद आपके ड्रेस से मैच करता हुआ आईशैडो अपने आंखों पर लगाएं और इसके बाद
आईलाइनर लगाएं और अंत में मस्कारा के साथ अपने आंखों के मेकअप को अन्तिम रूप दें ।
अगर आपको काजल लगाना पसंद है तो आप काजल अंत में लगा सकते हैं । निचली या ऊपरी लैश लाइन पर काजल लगाने के बाद, आईलाइनर या आईशैडो का उपयोग करें और काजल के ऊपर एक लाइन बनाएं। यह न केवल आपके काजल को घना और साफ.सुथरा दिखाएगा बल्कि इसे लंबे समय तक टिके रहने में मदद करेगा
अपनी आँखों की ऊपरी पलकों के बाहरी किनारों पर आई लाइनर का उपयोग करें / आजकल यही ट्रेंड चल रहा है /
जब आप मस्करा अप्लाई करें तो इसे पलकों के बाहरी हिस्सों पर ही अप्लाई करें ,इससे गहरा प्रभाव पड़ेगा /
ब्लश का उपयोग अपने विवेक से ही करें क्योंकि इस का ज्यादा उपयोग अस्वाभाविक दिखेगा / इसे अपने गालों के हिस्से को प्रदर्शित करने के ही उपयोग कीजिये / ज्यादातर त्वचा पर हल्का ब्लश या पिंक सूट करता है /
आपको अपनी त्वचा या पोशाक के अनुरूप मैटीफाइंग लिपस्टिक या लिप ग्लॉस का चयन करना चाहिए /अगर आपको यह महसूस हो की मैटीफाइंग लिपस्टिक से आपके होंठ शुष्क हो रहे हैं तो किसी लिप बाम के बाद इसे अप्लाई करें /
अपनी स्किन टोन के अनुरूप प्राइम का उपयोग करें लेकिन अगर आप आई सर्कल को कबर करना चाहती हैं तो हलकी शेड का उपयोग करें /
अपनी फाउंडेशन को ब्लेंड करने के लिए गीले स्पंज का उपयोग करें तथा एक रूप रंगत के लिए इसे अपनी गर्दन पर लगाना न भूलें /
अपने मेक आप को लम्बे समय तक बनाये रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का उपयोग कीजिये / लेकिन आँखों को बंद रखे और होंठों को भी बचा कर रखें /मॉइस्चरीज़र में फाउंडेशन या कंसीलर की कुछ बुँदे मिला लेने से तत्काल तर लुक दिखेगा /
ब्लश को हाइलाइटर से मिक्स करने से चेहरे पर तत्काल आभा दिखने लगती है /
लेखिका अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौन्दर्य विशेष्ज्ञ है और हर्बल क्वीन के रूप में लोकप्रिय है




