नाहन: गौशाला में जमा कर रखी थी अवैध शराब की 13 पेटियां, माजरा पुलिस के दबोचा शराब बेचने वाला आरोपी..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 03 अक्तूबर :
माजरा क्षेत्र के सन्तोष गढ़ गाँव में खेतों में बनी गौशला से अवैध शराब का कारोबार चलाने वाले व्यक्ति पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने गौशला पर दबिश देकर अवैध शराब की 13 पेटियां बरामद की है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना माजरा की टीम कोर गुप्त सूत्र से सूचना मिली को अंकुश निवासी गांव सुरजपूर, डाकघर पुरवाला, तहसील पावंटा साहिब, जिला सिरमौर शराब रखने व बेचने का धंधा करता है। जिसने संतोषगढ मे अपने खेतो मे बने पशुओ की गौशाला मे भारी मात्रा मे अवैध शराब रखी हुई है।
एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने अंकुश की गौशाला का ताला खुलवाया गया तो चैक करने पर गौशाला के अन्दर कुल 13 पेटी शराब बरामद हुई । नेगी ने बताया कि चैक करने पर 05 पेटी शराब देसी मार्का VRV देशी संतरा “For Sale in Himachal only” लिखा है प्रत्येक 750 ml बोतल काँच प्रत्येक पेटी में 12 बोतल शराब कुल 60 बोतलें, 06 पेटी शराब देसी मार्का संतरा बोतल 750 ml प्लास्टिक प्रत्येक पेटी में 12 बोतल कुल 72 बोतल, एक पेटी शराब अंग्रेजी मार्का Royal Stag जिस पर For Sale in UT Chandigarh only लिखा है कुल 12 बोतल तथा 1 पेटी बीयर Medusa जिस पर “For Sale in UT Chandigarh Only” लिखा है प्रत्येक बोतल 650 ml काँच कुल 12 बोतल, कुल 144 बोतलें शराब देशी व अँग्रेजी तथा 12 बोतलें बीयर बरामद की गई है।
आरोपी बरामदा शराब को अपने कब्जा में रखने बारे अंकुश उपरोक्त कोई भी लाईसैंस/परमिट मांगने पर मौका पर पेश पुलिस न कर सका।एसपी ने बताया कि अंकुश के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच जारी है।