महाविद्यालय नाहन में अधिकारियों ने किया मतगणना पूर्वाभ्यास
 
                                अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 मई :
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नाहन सलीम आजम की अध्यक्षता में आज डॉ. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत 4 जून, 2024 को नाहन विधानसभा क्षेत्र-56 की मतगणना के दौरान तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रथम पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कर्मियों को मतगणना के दौरान किए जाने वाले कार्यो की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वह अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से करें। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में 121 मतदान केन्द्र हैं जिसमें मतगणना के लिए 8 टेबल लगाए जाएंगे तथा मतगणना के लिए 16 राउंड होगें।
इस अवसर पर तहसीलदार नाहन उपेन्द्र कुमार, कानूनगो निर्वाचन हरिचंद शर्मा, सहित सभी मतगणना कर्मियों ने पूर्वाभ्यास में भाग लिया। 
 
                         aksnewsline
                                    aksnewsline                                





 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
             
            
            