मस्जिद हरीपुर के नाम पर कराये तथाकथित चुनाव को सिरे किया खारिज: मस्जिद का जनरल हाउस रिपोर्ट पेश..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 अक्तूबर :
मस्जिद हरीपुर के नाम पर कराये तथाकथित चुनाव को सिरे किया खारिज कर दिया गया। शुक्रवार को हरीपुर मस्जिद के जनरल हाउस में यह फैसला सर्व सम्मति से किया गया। आज हुए हाउस में हरीपुर मोहल्ले के 65 लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता इंतजामिया कमेटी अध्यक्ष शाकिर खान ने की बैठक में मस्जिद के कार्यो की रिपोर्ट पेश की गई।
उन्होंने वर्तमान में अंजुमन इस्लामिया द्वारा कराए गए तथाकथित फर्जी चुनाव के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केवल 8-10 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को कथित रूप से अध्यक्ष घोषित कर दिया, यह इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि मस्जिद हरिपुर का हिसाब-किताब देने से बचने के लिए यह फर्जी चुनाव कराया गया है। जबकि वर्तमान इंतज़ामिया कमेटी को मोहल्ले के लोगों द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया है और यह कमेटी समाज व मस्जिद की भलाई के लिए पारदर्शी रूप से कार्य कर रही है।
बैठक को, फिरोज खान और साकिब खान ने भी संबोधित किया। उन्होंने अंजुमन इस्लामिया द्वारा कराए गए इस फर्जी चुनाव का बहिष्कार करते हुए यह सुझाव दिया कि भविष्य में मस्जिद हरिपुर का निज़ाम (प्रबंधन) केवल हरिपुर मोहल्ला के लोगों द्वारा ही किया जाना चाहिए, जैसे चलता आ रहा है. न कि अंजुमन इस्लामिया या किसी बाहरी संस्था द्वारा।
इस्लाम अली उपाध्यक्ष, इंतजामिया कमेटी) ने जनरल हाउस को संबोधित करते हुए मस्जिद के बैंक विवरण और वित्तीय स्थिति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि-
इंतजामिया कमेटी मस्जिद मोहल्ला हरिपुर, नाहन द्वारा गत वर्ष ₹9,20,368 की आय हुई, जिसमें से 26,28,300 मस्जिद के धार्मिक कार्यों, रखरखाव एवं जिर्णोद्धार पर व्यय किए गए।
उन्होंने मस्जिद के मुख्य निर्माण कार्य की भी जानकारी दी तथा आगामी वर्ष में मस्जिद की बेहतरी हेतु प्रस्तावित योजनाओं का विवरण भी मोहल्ले के सभी लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
"मस्जिद हरिपुर के नाम पर कराए गए तथाकथित चुनाव को हम पूरी तरह से अस्वीकार और निंदा करते हैं। यह चुनाव पूर्णतः फर्जी, गैरकानूनी और अवैध है, जो हरिपुर मोहल्ला के लोगों की इच्छा और सहमति के बिना करवाया गया और यह फर्जी चुनाव इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि मस्जिद हरिपुर का हिसाब-किताब देने से बचने के लिए कराया गया है। बैठक में यह भी दोहराया गया कि मस्जिद मोहल्ला हरिपुर की इंतजामिया कमेटी को चुनने का अधिकार केवल हरिपुर मोहल्ला के लोगों का है, किसी बाहरी संस्था या व्यक्ति का नहीं।
हरिपुर मोहल्ला के लोगों द्वारा विधिवत रूप से चुनी गई है और यह कमेटी मस्जिद की तरक्की, पारदर्शिता और धार्मिक कार्यों के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। उपस्थित मोहल्ला निवासियों ने एकमत होकर कहा- "हम इस फर्जी चुनाव का बहिष्कार करते हैं और अपनी वर्तमान इंतज़ामिया कमेटी के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।"