मंदिर के लंगर भवन से 176 ग्राम चरस पकड़ी, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज..

मंदिर के लंगर भवन से 176 ग्राम चरस पकड़ी, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 05 मई :  

पांवटा ब्लॉक में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति जोकि मन्दिर में काम करता है के कब्जे से 176 ग्राम चरस बरामद की है।

पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी रामेश्वर पुत्र कमर चन्द निवासी गांव बेहराल डा. बातामण्डी, तह. पांवटा साहिब, जिला सिरमौर जोकि बेहराल नगर देवता के मन्दिर मे देख-रेख का काम करता है के कब्जे से नगर देवता के मन्दिर के लंगर भवन के अन्दर से एक कैरी बेग मे 176 ग्राम चरस बरामद। 

डीएसपी ने बताया आरिपो के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।