भाषण प्रतियोगिता में प्रीति प्रथम

भाषण प्रतियोगिता  में प्रीति प्रथम

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन--18 दिसंबर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमटा में हिमजन संस्था द्वारा स्वच्छता अभियान विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भाषण प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया जिसमें प्रीति प्रथम, अनिकेत द्वित्तिय तथा सानिया तृतीय स्थान पर रही। तत्पश्चात चित्रकारी प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम, शगुन द्वितिय तथा महक ठाकुर तृतीय स्थान पर रही। नारा लेखन में सक्षम प्रथम, प्राची द्वितिय तथा आदित्य ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
हिमजनमंच अध्यक्ष के.एस. नेगी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा बताया कि स्वच्छता अभियान कयवहारिक परिवर्तन हेतु आवश्यक है।

लगभग 700/8 बीमारियां जनजनित होती है इसलिए व्यक्तिगत साफ सफाई शुद्ध पेय जल, शौचाल्यों का प्रयोग हुने रोगमुक्त कर सकता है। अद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव विखा तथा स्वच्छता शफ्त विद्यार्थियों को दिलवाई। इस्खा अवसर पर लगभग 250 वितत्र व भारत सरकार के संस्कृति मन्त्रालय परियोजना चलाई जा अध्यापक मौजूद रहे