बहरीन और वाॅशिंगटन डी.सी. में तैनात भारत के राजनयिकों ने किया बिलासपुर का दौरा

इस अवसर पर नमग्या सी. खम्पा ने अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित बिलासपुर जिला में उनका आगमन उनकी प्रशिक्षण प्रक्रिया का एक हिस्सा है। साथ ही, जिस देश में वह बतौर राजनयिक कार्यरत हैं, वहां के देश में सहयोग, कार्य तथा संवाद को बढ़ावा देना भी उनका उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा तीन टी-ट्रेड, टेक्नालाॅजी और टूरिज्म के माध्यम से लोगों को जोड़ने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन तीन आयामों के माध्यम से वह किस तरह मदद कर सकते हैं, इसके लिए क्षेत्र विशेष को समझना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि अधिकतर विभाग देश व प्रदेश की जरूरतों व उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें वर्तमान वैश्विक जरूरतों एवं चुनौतियों को केंद्रित करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जहां बिलासपुर जिला में अनेक चुनौतियां हैं तो वहीं विकास की अपार संभावनाएं भी मौजूद हैं। अधिकारियों को अपने क्षेत्र की विशेष आवश्यकताओं और मजबूत पहलुओं की पहचान कर, उसी अनुरूप योजनाएं बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह भारत के राजनयिक के रूप में हर संभव सहयोग प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
वहीं, बहरीन में भारत के राजदूत विनोद के. जैकब ने तीन मुख्य बिंदुओं पर बात करते हुए कहा कि बहरीन की कुल आबादी में से लगभग 25 प्रतिशत भारतीय हैं, जिनमें से हिमाचल प्रदेश के लगभग एक से दो हजार लोग वहां कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों के साथ हिमाचल प्रदेश में काम करने की इच्छाओं पर बातचीत की जाएगी ताकि वह प्रदेश के विकास में अपना सहयोग प्रदान कर सकें।
प्रदेश में मत्स्य उद्योग के विकास की बात करते हुए कहा कि बहरीन में मत्स्य उद्योग में कई बड़े निजी उद्यम कार्यरत हैं, जिन्हें हिमाचल प्रदेश के मत्स्य उद्योग से जोड़ने के भी प्रयास किये जाएंगे। इसके अतिरिक्त, हिमाचल प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र विकास में भी अनेक संभावनाएं मौजूद हैं। इस दिशा में भी बहरीन में कार्यरत लोगों को हिमाचल प्रदेश के पर्यटन उद्योग से जोड़ने की दिशा में भी प्रयास करेंगे। इससे पहले विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रदेश व जिला में चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर, निदेशक मत्स्य विवेक चंदेल, सहायक आयुक्त नरेन्द्र अहलुवालिया सहित पर्यटन, उद्योग, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, कृषि, बागवानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।