अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 4 सितंबर :
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज जिला के निचार उपमंडल के मीरू गांव का दौरा किया और गांव में भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसान एवं बागवानों का बारिश से हुए नुकसान का शीघ्र आंकलन करें और उन्हें प्रस्तुत करें ताकि प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हिमाचल प्रदेश संशोधित राहत मैन्युअल के तहत प्रभावितों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा और प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।
इस अवसर पर मीरू पंचायत प्रधान नरेंद्र नेगी, उपप्रधान विनय नेगी सहित पंचायत जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।