बिना इंडिगेटर ऑन किये खड़ा था ट्रक, पीछे से टकराया बाइक चालक.. मौत

बिना इंडिगेटर ऑन किये खड़ा था ट्रक, पीछे से टकराया बाइक चालक.. मौत

अक्स न्यूज लाइन नाहन,15 जनवरी :
पांवटा ब्लॉक में बीती रात नारी वाला गांव में सड़क के किनारे खड़े ट्रक से एक तेज रफ्तार बाइक के टकरा जाने से बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक के बिना इंडिगेटर ऑन किये ट्रक सड़क के किनारे पार्क कर रखा था।
पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि हादसे में बाइक चालक  39 वर्षीय राजीव कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी राजबन कि मौत हो गई।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने हादसे के बाद पुरुवाला थाने में मामला दर्ज कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि ट्रक चालक की पहचान नरेश कुमार के रूप में हुई है।
 डीएसपी ने बताया कि लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक की हादसे में मौत हुई है।