बजरोल, पलभू, भराइयां दी धार और अन्य गांवों में 7 को बंद रहेगी बिजली

बजरोल, पलभू, भराइयां दी धार और अन्य गांवों में 7 को बंद रहेगी बिजली
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 03 मार्च : 
विद्युत उपमंडल कक्कड़ में 7 मार्च को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव बजरोल, लंबर, ठोलू, पलभू, भठलंबर, रांगड़ेयां दी धार, भराइयां दी धार और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

 सहायक अभियंता अंकज गुप्ता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।