बिजली बोर्ड में तनख्वाह लाले पड़े, कर्मचारियों का धरना प्रर्दशन, 5 बाद भी वेतन नही
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 05 जनवरी
प्रदेश भर में बिजली बोर्ड के विभिन्न विद्युत मंडल में भोजन अवकाश के दौरान सांकेतिक धरना प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर कर्मचारियो जमक र नारेबाजी की।
बोर्ड के नियमित व आउटसोर्स कर्मचारी सरकार से वेतन और ओपीएस को समय पर देने की गुहार लगाते रहे है।
आउट्सॉर्स कर्मचारी महासंघ के जि़ला महासचिव राजेश चौहान ने आरोप लगाया कि 5 दिन बीत जाने बाद भी कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़े है। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड में सरकार बनाने के 1 साल बाद भी ओपीएस का कोई पता नहीं है लेकिन अभी तक दिसम्बर माह की तनख्वाह आज नहीं मिला है। ज्यादा नुकसान आउटसोर्स को हो रहा है
उन्होने कहा कि बिजली बोर्ड के सभी आउट्सॉर्स कर्मचारियों से कल फि र एक बार यह प्रदर्शन भोजन अवकाश में जारी रहेगा अगर बोर्ड प्रबंधन यही रवैया रहा तो हम सब शीघ्र ही मिलके पेन डाउन स्ट्राइक या ब्लैक आउट करेगें। उन्होने कहा कि
आउटसोर्स कर्मचारी जो अपनी सेवाएँ बहुत कम सैलरी के बावजूद मेहनत और ईमानदारी से इस महगाई के दौर में नियमित कर्मचारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे है। एसे में प्रदेश सरकार
आउट्सॉर्स कर्मचारियों भर्ती और शोषण बंद करें तथा एक स्थाई नीति बनाई जाए । संगठन के उपाध्यक्ष सुनील कुमार , निर्मल सिंह, यूनिट महामंत्री संजय कुमार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट इम्तियाज हाशमी मौजूद रहे।