13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक तय इस रूट पर न पार्क करें वाहन वरना एमवी एक्ट में होगें चालान -मोहल्ला गोविन्दगढ़ में सड़क मुरम्मत का कार्य चलेगा यातायात रहेगा प्रतिबंधित

13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक तय इस रूट पर न पार्क करें वाहन वरना एमवी एक्ट में होगें चालान  -मोहल्ला गोविन्दगढ़ में सड़क मुरम्मत का कार्य चलेगा यातायात रहेगा प्रतिबंधित

नाहन,12 जनवरी : शहर के मोहल्ला गोविन्दगढ़ में सड़क मुरम्मत का कार्य 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी आरंभ किया जा है। इस सन्दर्भ में मोहल्ला गोविन्दगढ़ में वाहनों की आवाजाही पूर्ण रुप से बंद रहेगी। 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक यातायात के लिए तय किए गए वैकल्पिक रूट पर अपने वाहन दांए बाएं पार्क न  करें ताकि यातायात प्रभावित न हो। आदेश न मानने वाले वाहन धारकों के एमवी एक्ट में चालान  होगें।  जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि सभी वाहन जो शिमला-सोलन की तरफ  से आएंगे वह यशवन्त चौक, गुन्नू घाट, रानीताल, कच्चा टैंक होते हुए पांवटा व कालाअंब की तरफ  जाएंगे। एसपी ने बताया कि पांवटा व कालाअंब से आने वाले वाहन जिन्हें शिमला की तरफ  जाना है वो पैट्रोल पम्प से कच्चा टैंक, रानीताल व यशवन्त चौक होते हुए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिन वाहनों को पांवटा व कालाअंब वापिस जाना है वह बस स्टैंड से ही वापिस चले जाएंगे। कोई भी वाहन दिल्ली गेट पर मुडऩे हेतु नहीं आएगा। मीणा ने कहा कि जिन लोगों अपने वाहन उपरोक्त रुट पर पार्क किये हैं उन्हें तुरन्त प्रभाव से वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पार्क करेलें अन्यथा पुलिस मौके पर एमवी एक्ट के तहत चालान करेगी।