बिंदल ने सरकार पर निशाना साधा.बोले झूठे वायदे कर हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में आई 18 दिसंबर को कांगड़ा जिला में मनाया जाएगा आक्रोश दिवस
अक़्स न्यूज लाइन,शिमला--13 दिसंबर
हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। बिंदल ने कहा है कि हिमाचल में कांग्रेस जश्न मना रही है जबकि एक साल में कांग्रेस ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसका जश्न मनाया जा सके ।
राजीव बिंदल कहा कि 11 दिसंबर को धर्मशाला में कांग्रेस ने अपना जश्न मनाया मगर यह विचार करने वाली बात है । उन्होंने कहा कि 1 साल में कोई भी नया कार्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं कर पाई है जिससे लगता है कि कांग्रेस ने सिर्फ इस बात का जश्न मनाया है कि उन्होंने 1 साल पूरा कर लिया है।
राजीव बिंदल ने कहा कि झूठे वायदे कर हिमाचल में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई और कांग्रेस द्वारा दी गई सभी गारंटीयां फेल हुई है
उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के एक साल के कार्यकाल को आक्रोश दिवस के रूप में मना रही है और जगह-जगह आक्रोश कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं उन्होंने कहा कि आगामी 18 दिसंबर को कांगड़ा के भीतर आक्रोश दिवस मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में विकास का कोई नया कार्य तो शुरू नहीं हुआ उल्टा कांग्रेस ने बड़ी संख्या में प्रदेश के भीतर संस्थान बंद कर दिए जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुक्तना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में शुरू की गई कई पेयजल और सिंचाई योजनाएं मौजूदा समय में बड़ी संख्या में बन्द पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से प्रदेश का हर वर्ग नाराज है।