बाइक पर चल रहे नशा तस्कर दबोचे,8.4 ग्राम समैक पकड़ी... 3 दिन के पुलिस रिमांड में ....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 जुलाई :
जिला सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध युद्ध स्तर पर अभियान चलाए के तहत बाइक पर चल रहे दो नशा तस्करों को दबोच कर आरोपियों के कब्जे से 8.4 ग्राम समैक बरामद की है। अदालत ने आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड में रखने केआदेश दिए है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि बद्रीपुर में गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि अदरीश निवासी भगवानपुर व शमशेर अली निवासी मिश्रवाला अवैध समैक बेचने का धन्धा करते है।
एसपी ने बताया कि सुचना के अनुसार आरोपी आज बाइक न0 एचपी17-5848 पर सवार होकर हथनीकुंड से पांवटा की तरफ आ रहे है। जिन्होने बाइक मेसमैक छिपा रखी है। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार बाइक को चेक किया गया। चालक ने अपना नाम अदरीश पुत्र नुर मोहमद निवासी भगवान पुर पांवटा साहिब व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शमशेर अली पुत्र रोशन अली निवासी गांव मिश्रवाला, पांवटा साहिब बताया । मोटर साईकल की तलाशी के दौरान टूल बॉक्स के अन्दर प्लास्टीक लिफाफा के अन्दर 8.4 ग्राम समैक बरामद की गई। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना पाँवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।