बस-कार भिडंत में कार चालक की मौत
अक़्स न्यूज़ लाइन, ऊना --26 अप्रैल
जिला ऊना के अंब ब्लॉक के पड़ते धुसाड़ा में बीती देर रात एचआरटीसी की बस व विपरित दिशा से आ रही एक कार की आपस में भिड़ंत हो जाने के बाद कार चालक की मौके पह ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में बस में सवार चालक-परिचालक सहित अन्य यात्री घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के भेजा गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।