AICWC: साधना बर्मन को मिली राष्ट्रीय निर्देशक की कमान..

AICWC: साधना बर्मन को मिली राष्ट्रीय निर्देशक की कमान..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  12 सितम्बर :

अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद में  साधना बर्मन निवासी नाहन जिला सिरमौर को राष्ट्रीय निर्देशक बनाया गया है। श्रीमती बर्मन ने इस अवसर पर कहा कि देश में उपभोक्ता अधिकारों की  सुरक्षा एवं जागरूकता को बढ़ाने के निरंतर प्रयास किया जा रहा है ।

साधना बर्मन ने बताया कि समय समय पर कार्यशालाओं का आयोजन होता रहता है जिसमें  जागो ग्राहक जागो जैसे जागरूकता अभियान चलाए जाते है । साधना बर्मन ने बताया कि वो  पिछले 2सालों से राष्ट्रीय संगठन सचिव के रूप में भी अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद से जुड़ी हुई है। अब इस नई जिम्मेदारी को भी पूरी निष्ठा और श्रद्धा से निभाने के लिए कटिबद्ध है अतः भविष्य में भी हम ग्राहकों के अधिकारों को ले कर काम करते रहेंगे।

 साधना बर्मन ने AICWC के नेशनल चेयरमैन विख्याल शनाई  और प्रिंसिपल जनरल सेक्रेटरी देवेंद्र तिवारी, वरिष्ठ पदाधिकारियों  का आभार जताया है।