जिला एवं सत्र न्यायाधीश हंस राज ने किया लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत सिरमौर जिला में लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन (एलएसयूसी) के अन्तर्गत उपमंडल स्तर में कार्यरत उपमंडलीय समितियों के पैनल अधिवक्ता, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसलर और ग्रामीण विधिक सहायता केंद्रों में तैनात पैरा लीगल वालंटीयर शामिल हैं, जिनके प्रशिक्षण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नव कमल व मेंबर सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सी.एल. कोचर, डिप्टी चीफ डिफेंस लीगल एड काउंसलर कमलजीत शर्मा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता, उपमंडलीय समितियों के पैनल अधिवक्ता, ग्रामीण विधिक सहायता केंद्रों में तैनात पैरा लीगल वालंटीयर है।