ब्लू स्टार इंडिया लिमिटेड कालाआंब में 100 पदों के लिए , आईटीआई नाहन में 16 दिसम्बर को इंटरव्यू

ब्लू स्टार इंडिया लिमिटेड कालाआंब में 100 पदों के लिए , आईटीआई नाहन में 16 दिसम्बर को इंटरव्यू

न्यूज लाइन नाहन , 13 दिसंबर :

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन के प्रधानाचार्य अशरफ  ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसम्बर को इस संस्थान के प्रांगन में ब्लू स्टार इंडिया लिमिटेड कालाआंब द्वारा कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा इस इंटरव्यू के माध्यम से आईटीआई पास इलेक्ट्रीकल, फिटर तथा अन्य तकनीकी व्यवसायों के 100 लड़कां व लड़कियों का चयन किया जाएगा तथा चयनित उम्मीदवारों को कम्पनी द्वारा 19500/- रूपये तथा शिक्षार्थी को 1600/-रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कम्पनी की ओर से वर्दी, नाश्ता तथा दोपहर का भोजन निःशूल्क प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आईटीआई पास  प्रशिक्षणार्थियों के लिए अपना भविष्य संवारने का यह बेहतरीन मौका है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक आईटीआई पास लड़कें व लड़कियां इस कैम्पस इंटरव्यू का लाभ उठाए।