भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोला। भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप नाहन में दूर संचार सलाहकार समिति की बैठक में पहुंचे हुए थे।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत फर्क है उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुक्खू सरकार अपने वायदों से मुकर रही है और जो गारंटीया कांग्रेस ने दी थी अब उसमें कांग्रेस आनाकानी करने लगी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अभी तक OPS की नोटिफिकेशन जारी नहीं कर पाई है वहीं कांग्रेस ने राज्य की महिलाओं को 1500 रुपए देने का वायदा किया था जिससे अब सरकार पलटती नजर आ रही है और अब एक परिवार से सिर्फ एक ही महिला को 1500 रुपए देने की बात कही जा रही है।
कश्यप ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ाकर प्रदेश की जनता पर सीधे तौर से आर्थिक बोझ डाला है उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में मौजूदा सरकार महंगाई को बढ़ावा दे रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकालकर महंगाई की बात कर रहे है।
वही 3 फरवरी से ऊना जिला में आयोजित हो रही प्रदेश से बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को लेकर सुरेश कश्यप ने कहा कि इस बैठक में पार्टी द्वारा आगामी और रणनीति तैयार की जाएगी और संगठन की मजबूती पर चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की बैठक के बाद प्रदेश स्तर पर यह बैठक हो रही है और इसके बाद जिला व मंडल स्तर पर बैठकों का दौर शुरू होगा। कश्यप ने यह भी कहा कि जी-20 के तहत भी प्रदेश में 2 बैठकें होंगी।