मंदिर त्रिलोकपुर के प्रवेश द्वार पर महिला भिखारियों की जबरदस्ती से श्रद्धालु सांसत में ,मंदिर ट्रस्ट प्रशासन बेखबर

मंदिर त्रिलोकपुर के प्रवेश द्वार  पर महिला भिखारियों की जबरदस्ती से श्रद्धालु सांसत में ,मंदिर ट्रस्ट प्रशासन बेखबर

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 15 दिसंबर :

उत्तर भारत की दिव्य शक्ति पीठ महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोक पुर परिसर के बाहर मेला क्षेत्र, मुख्य प्रवेश द्वार व निकासी द्वार पर महिला भिखारियों की जबरदस्ती से यहां आने श्रद्धालु सांसत में है।
 

यहां पूजा सामग्री बेचने वाले दुकानदारों का आरोप है कि महिला भिखारियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए अनगिनत बार मंदिर ट्रस्ट प्रशासन को यह मामला कई बार संज्ञान में लाया गया लेकिन मंदिर ट्रस्ट प्रशासन मोन धरे है।

आरोप है कि अनदेखी के चलते मन्दिर के मेला क्षेत्र में महिला व छोटे छोटे बच्चों की लगातार तादाद बढ़ रही है  जो यहाँ आ रहे श्रद्धालुओं से जबरन नगद पैसा मांग रहें है, जबरदस्ती छीना झपटी पर उतारू हो रहे है।श्रद्धालुओं के पर्स तक पकड़ रहे है।
 उधर सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगने पर प्रतिबंध लगा है। आरोप है कि त्रिलोक पुर का सुरक्षा स्टाफ , पुलिस भी यहां बस तमाशा देखते रहते हैं।