पुलिस ने अफीम के करीब 186 से पौधे नष्ट किए
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 08 अप्रैल
पांवटा साहिब के ब्लॉक माजरा के सेनवाला में खेतों में गेहूं के बीच अफीम की खेती क रने के मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मौके पर पुहंच कर पौधों के कब्जे में लेकर कारवाई की है। पुलिस अफीम के करीब 186 से ज्यादा पौधों को नष्ट कर दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंची और देखा कि सेन वाला के एक व्यक्ति के खेत में नशे की फसल खड़ी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी माजरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही सेन वाला में अफीम की खेती करने वाले के आरोपी के खिलाफ करवाई की गई है।