अक्स न्यूज लाइन शिमला 9 अगस्त :
एसएफआई आरकेएमवी ईकाई द्वारा RKMV कॉलेज के अंदर विभिन्न छात्र मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमे शिमला जिला सचिवालय साथी पूजा ने कहा की ये कॉलेज प्रशासन कैंपस खेल मैदान में अपनी गाड़ियों की पार्किंग लगाता है और छात्रों को खेल मैदान की सुविधा नहीं देता और साथ ही में उन्होंने कहा कि ये प्रशासन हर साल छात्रों को PTA फीस के नाम पर लूटता है और हर साल 600 एक्स्ट्रा फीस छात्रों से लेता है। उनका कहना है कि प्रशासन छात्रों को PTA के नाम पर न लुटें और खेल मैदान की जल्द से जल्द मुरम्मत करें।
कैंपस सचिव प्रेरणा ने कहा कि यह प्रशासन इस PTA फीस का इस्तेमाल कॉलेज के पर्दों सोफों पर करती है जो की छात्रों की सीधे तरह से लूट है ।जब एसएफआई ने में PTA फीस के खिलाफ RTI लगाई थी उस वक्त जांच आई तब पता चला की जिस PTA का इस्तेमाल अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए किया जाना चाहिए था वहीं उसका इस्तमाल कॉलेज के पर्दों सोफों पर किया जा रहा है ।और जब एसएफआई कॉलेज के प्रधानाचार्या के पास इन मांगो को लेकर जाति है तो उनका बहुत ही नकारात्मक रवैया देखने को मिलता है और PTA की फीस को न लेने से इंकार करते हैं। और जब कैंपस खेल मैदान की मुरम्मत करने के लिए एसएफआई मांग उठाती है तो उनका कहना है कि तीन महीनों के अंदर इसे ठीक किया जाएगा। लेकिन एसएफआई का कहना है कि इन तीन महीनों के बाद कैंपस बंद हो जाता है और उस वक्त कैंपस में सर्दियों की छुट्टियां पड़ती है और इस बीच एक स्पोर्ट्स का छात्र अपनी गतिविधि पूरी नहीं कर पाएगा और न ही अपनी खेल की शिक्षा को प्राप्त कर पाएगा। और एसएफआई इन मांगों को 2019 से लेकर RKMV कॉलेज में उठा रही है जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया और लगातार छात्रों के मांगों को नकारा गया।
और आज जब एसएफआई कैंपस के बीच छात्रों के हक के लिए धरना प्रदर्शन कर रही थी उसी बीच कैंपस का प्रशासन छात्रों की आवाज को दबाने आता है और उन्हें धरना प्रदर्शन करने के लिए रोकता है और उनके साथ दुर्व्यवहार करता है । और छात्रों को डराता है।और संगठन के संवैधानिक अधिकार को रोकने की पूरी कोशिश करता है।
एसएफआई जो की सबको शिक्षा और सबको काम का नारा देती है और इसी सोच से आगे बढ़ती है वो इस PTA फीस को रोकते हुए जो की सबको शिक्षा से दूर करेगी व छात्रों को लूटती है उसका कढ़ा विरोध करती है व प्रशासन से मांग करती है कि इसे न लिया जाए और इसे जल्द से जल्द वापिस लिया जाए। और प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है की वह खेल मैदान में हुई पार्किंग को 15 दिनों के अंदर अलग करेगा ।और अगर कॉलेज प्रशासन छात्रों की इन मांगों को पूरा नहीं करेगा तो एसएफआई आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी।