कंगना रणौत अच्छी अभिनेत्री,लेकिन क्वीन ऑफ कंट्रोवर्सी भी
अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --08 अप्रैल
प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रणौत अच्छी अभिनेत्री हैं। लेकिन क्वीन ऑफ कंट्रोवर्सी भी उनकी पहचान है। उनके गोमांस खाने की बातें ऑन रिकॉर्ड हैं। अगर आज वह मुकर रही हैं तो क्या कहें। मीडिया से बातचीत में विक्रमादित्य ने कहा कि कंगना को राजनीति की एबीसी तक पता नहीं है,भगवान श्रीराम उन्हें सद्बुद्धि दें। उन्होंने कंगना को सिर्फ हिमाचल की बेटी के नाम पर ही नहीं। मुद्दों पर आधारित चुनाव लडऩे की सलाह दी।
चुनाव हिमाचलियत के नाम पर लड़ा जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मैं हर चुनौती को फ्रंटफुट पर खेलने में विश्वास रखता हूं। हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे और उनके पिता दिवंगत वीरभद्र सिंह से यह सीख मिली है। चुनाव का जो माहौल प्रदेश व मंडी में विपक्ष बना रहा है। वह दुभाग्र्यपूर्ण है। चुनाव के दौरान मुद्दों और विकास की बात होनी चाहिए। अभी भाजपा प्रत्याशी कंगना केवल हिमाचलियत व मंडी की बेटी के नाम पर वोट प्राप्त करने में लगी हैं।
प्रदेश की और भी बेटियां हैंए जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। मेरी बहन भी मुख्य न्यायाधीश तक बनी हैंए लोकपाल तक बनी हैं। ऐसे में सिर्फ एक बेटी को प्राथमिकता देना अन्य बेटियों के साथ भेदभाव है। मैं कंगना का पूरा सम्मान करता हूंए लेकिन चुनाव के दौरान मुद्दों और विकास की विक्रमादित्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशियों को उतारा जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी ने नाम 13 अप्रैल को प्रस्तावित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के लिए भेज दिए हैं। इस बैठक में प्रत्याशियों की घोषणा होगी।
मैं पार्टी का कर्मठ सिपाही हूं। आज जो भी हूं सिर्फ कांग्रेस पार्टी की वजह से हूं। पार्टी के आदेशों से पीछे हटने वालों में मैं नहीं हूं। केंद्र सरकार के सहयोग से 3000 करोड़ रुपये का बजट लाया गया। पार्टी जो भी जिम्मेवारी देगीए उसे निभाऊंगा। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर कहा कि मुझे पूर्व मुख्यमंत्री से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। यह जगजाहिर है कि वह मुख्यमंत्री रहते हुए सुबह लिए फैसलों को शाम तक पलट देते थे।