पंडोह–बग्गी टनल बंद होने से पंडोह डैम में जलस्तर बढ़ा, समय-समय पर खुलेंगे डैम के स्पिलवे गेट
अधिशासी अभियंता ने कहा कि राहगीरों, मछुआरों, ग्रामीणों और नदी तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। स्पिलवे गेट खोले जाने पर ब्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, ऐसे में अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है।
उन्होंने अपील की कि नदी किनारे कार्य करने वाले लोग, पशुपालक तथा यात्री किसी भी प्रकार का जोखिम न लें। उनके अनुसार बांध प्रबंधन जलस्तर की लगातार निगरानी कर रहा है और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत गेट संचालन किया जाएगा।
अधिशासी अभियंता ने मंडी, कांगड़ा तथा हमीरपुर जिलों के उपायुक्तों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक सावधानी और जागरूकता सुनिश्चित करें।



