हिमाचल सरकार ने साढ़े तीन गुना बढ़ाई पंचायत घरों के निर्माण को दी जाने वाली राशि : अनिरुद्ध सिंह
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सरकार प्रदेश में हर विधानसभा में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित कर रही है. वहां 6-6 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ साथ स्वास्थ्य से जुड़ी सारी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि वे सिविल अस्पताल नगवाई को आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से सिफारिश करेंगे.
एनएचएआई ने कार्यप्रणाली नहीं सुधारी तो होगी एफआईआर
ग्रामीण विकास मंत्री ने एनएचएआई की लचर कार्यप्रणाली का संज्ञान लेते हुए चेताया कि यदि एनएचएआई ने प्रदेश में फोरलेन निर्माण में अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी. उन्होंने पंचायत प्रधानों को भी कहा कि वे भी एनएचएआई द्वारा परेशानियों को बार बार अनसुना करने पर अपने अपने स्तर पर एफआईआर कराएं. उन्होंने कहा कि किसी को भी स्थानीय लोगों के हक छीनने नहीं दिए जाएंगे.
उन्होंने खंड विकास अधिकारी बालीचौकी को क्षेत्र की सभी पंचायतों का दौरा करने और वहां पंचायत भवनों की स्थिति को लेकर रिपोर्ट सौंपने को कहा. उन्होंने कहा कि भवनों के सुधार और मरम्मत के लिए समुचित धनराशि दी जाएगी।