नौ सेना एकादमी संयुक्त रक्षा सेवाएं परीक्षा पहली सितम्बर को

नौ सेना एकादमी  संयुक्त रक्षा सेवाएं  परीक्षा  पहली सितम्बर को

अक्स न्यूज लाइन  मंडी, 31 अगस्त : 
संघ लोक सेवा आयोग  दिल्ली द्वारा पहली सितम्बर, 2024  को मंडी जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी  नौ सेना एकादमी  संयुक्त रक्षा सेवाएं ; परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने दी।
        उन्होंने बताया  कि इन परीक्षाओं के लिए 7 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें सीडीएस की परीक्षा दो केंद्रों वल्लभ राजकीय महाविद्यालय उप-केंद्र 001 तथा वल्लभ राजकीय महाविद्यालय उप केंद्र 002 जबकि एनडीए तथा एनए की परीक्षा  राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी  उप केंद्र 004, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी उप केंद्र 005, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड़के, भंगरोटू उप केंद्र- 006 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड़ उप केंद्र- 007 शामिल है।
उन्होंने बताया कि सीडीएस की परीक्षा तीन सत्रों में होगी, पहली परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक और तीसरी परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी ।  इसके अतिरिक्त  एनडीए और एन की परीक्षा दो सत्रों में होगी, पहली परीक्षा  सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में कुल 1693 परीक्षार्थी भाग लेने जा रहे हैं। सभी परीक्षार्थियों को सूचित  किया जाता है कि वे निर्धारित समय पर परीक्षा स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें। सभ परीक्षार्थी अपने साथ ई-एडमिट कार्ड अवश्य लाएं।  
        इसी संदर्भ में एसडीएम मंडी सदर ओमकांत ठाकुर ने बताया कि इन परीक्षाओं के मद्देनजर पहली सितम्बर  को सदर मंडी मुख्यालय के संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा.144 लागू रहेगी। बताया कि इस परीक्षा के दृष्टिगत सदर मंडी में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
       उन्होंने बताया कि 01 सितम्बर 2024 को संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैलियों, नारेबाजी, धरना प्रदर्शन आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिन यानी पहली सितम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक संबंधित परीक्षा स्थलों के आसपास लाउड स्पीकरों के उपयोग, परीक्षा स्थलों के आसपास निर्माण, टेंट स्टेज लगाने, तोड़ने आदि के काम पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दिन परीक्षा केंद्रों में किसी प्रकार के हथियार, लाठियां, गोला बारूद, तलवार, घातक उपकरण आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।  
--