अक्स न्यूज लाइन शिमला 27 मई :
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के सह मंत्री अमन अदिति बयान जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित के साथ साथ समाज हित में काम करती आ रही है इसी संदर्भ में आज विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के बाहर *नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट* के पोस्टर के माध्यम से शत् प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।
*नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट* के माध्यम से वोटिंग के लिए जागरूक विद्यार्थियों को जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि युवाओं को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने वह शत प्रतिशत मतदान करने को प्रेरित करने के लिए उनके बीच जाकर उनको मतदान की भूमिका के बारे में जागरूक करने का फैसला भी लिया गया। प्रदेश भर में अधिकतर संख्या पहली बार मतदान करने वाले छात्र छात्राओं की भी रहेगी । शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर देशभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिससे की हिमाचल में शत प्रतिशत मतदान हो सके तथा इसमें युवा अपनी वोट के अधिकार का पूर्ण रूप से प्रयोग कर सके |
परिषद द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर युवाओं को गोलबंद कर मतदान केंद्र तक उन्हें सक्रिय करेगी। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए अभाविप के इकाई सह मंत्री अमन अदिति जी ने कहा कि समाज का सबसे जागरूक वर्ग छात्र एवं युवा है। वह जाति धर्म से उपर उठकर देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए लड़ता है। लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं को जागरूक करना आवश्यक है। चुनाव में मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें इसके लिए परिषद शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर इस अभियान में भाग लेगी। साथ ही साथ अमन अदिति ने कहा की विद्यार्थी परिषद देश में स्थिर, मजबूत एवं पारदर्शी सरकार बनाने के लिए युवाओं का मतदान में हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगी।
इस मतदाता जागरण अभियान के तहत सभी जिलों एवं प्रखंडों में युवा मतदाता सम्मेलन महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर में'उभरता भारत नई आशाएं'विषय पर संगोष्ठी का आयोजन करेगी।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनाने के लिए छोटी-छोटी बैठके कर के मतदान के लिए जागरूक करना है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों में भी जागरूकता आए और वे सभी मतदान करें, जिससे शत-प्रतिशत मतदान हो पाए।