नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने कुचले दो गौवंश, एक की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल

नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने कुचले दो गौवंश, एक की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल

अक्स न्यूज लाइन नाहन  19 अक्तूबर  :  

नेशनल हाइवे पर बीती रात नाहन गोसदन के नजदीक एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे घूम रहे दो गायों की बछियों को बेरहमी से कुचल दिया। हादसे में एक बछड़ी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर तड़प रही थी । मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम राजीव संख्यान मौके पर पहुंचे

मृतक गाय का आज दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद संस्कार कर दिया गया। दोनो घायल गायों का गोसदन में इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद को बार-बार फोन किए जाने पर भी उनकी तरह तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया। वहीं आरोप है कि नगर परिषद के अधिकारियों ने लोगों को कहा कि आप लोग हमें रात को फोन कर रहे हैं जिससे हम आपके खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे।

लोगों का कहना है कि मौके पर बुलाने पर स्थानीय पुलिस व वेटरनरी के डॉक्टर पहुंचे लेकिन ढाई घंटे बीत जाने के बाद भी नगर परिषद की ओर से कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा और गाय लावारिस स्थिति में सड़क पर पड़ी रही जिससे लोगों में आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि नगर पालिका सिर्फ कमाने में लगी है जबकि वह शहर को  मूलभूत सुविधाओं को देने में असमर्थ रही है इस लापरवाही से लोगों में गहरा रोष है। मौके पर पहुंची कच्चा टैंक पुलिस ने कहा कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश की जाएगी  

मामले में एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने बताया कि बीती रात वो खुद मौके पर पहूंचे करीब 10:30 बजे दोनों घायल गायों को हाइवे से उठाकर गोसदन छोड़ा गया।