अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 जुलाई :
हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा लाखों लोगो की 125 यूनिट मुफ्त बिजली बंद करने को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। सिरमौर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता से किया अपना कोई भी वायदा पूरा नहीं कर पा रही है और जो सुविधाएं पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों को दी थी उन्हें भी योजनाबद्ध तरीके से बंद किया जा रहा है।
मीडिया को जारी बयान में राकेश गर्ग ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से वायदा किया था कि सरकार बनते ही लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी मगर 300 यूनिट मुफ्त बिजली तो दूर पूर्व कि जयराम सरकार द्वारा जो 125 यूनिट बिजली मुफ्त की जा रही थी उसे भी इस सरकार ने बंद कर दिया है ।
उन्होंने कहा कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली बंद करने से प्रदेश की लाखों उपभोक्ताओं को नुकसान होगा और अब उन्हें बिल की अदायगी करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो भी वायदे प्रदेश की जनता से किए थे उन्हें सरकार पूरा नहीं कर पा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की सरकार को जनता द्वारा पूरी तरह नकारा गया है और लोकसभा के चारों सीटों पर लोगों ने भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिया है