नाड़ी के जंगल मे पेड़ से लटकी लाश मिली

नाड़ी के जंगल मे पेड़ से लटकी लाश मिली

अक्स न्यूज लाइन नाहन,06 फरवरी :

पांवटा ब्लॉक के राजबन क्षेत्र में नाड़ी के जंगल में पुलिस ने पेड़ से लटके एक अज्ञात व्यक्ति की सख्त क्षत विक्षत हालत में लाश बरामद की है।
 राजबन पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि नाड़ी वाला के जंगल मे एक व्यक्ति ने खैर के पेड से लटक कर फंदा लगा रखा है। लाश के सड़ने से बदबू आ रही हैं।
 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ से लटकी को नीचे उतर कर पोस्टमार्टम के लिए पांवटा अस्पताल के लिए रवाना कर जे
 पांवटा के डीसीपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि जांच से पता चला है कि 30- 35 साल के एक अज्ञात नोजवान ने फन्दा लगा रखा था। मृतक के शव से बदबू आ रही थी। जांच के अनुसार लाश सेमी दिकमोजड़ हालात में मिली। डीएसपी ने बताया कि मृतक की गर्दन व हाथ मे निशाना पाए गए हैं।
 पुलिस ने मामले में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।