नाहन में कंधे पर ले कर जा रहा था शराब पेटी,भागने लगा तो दबोचा पुलिस ने....

नाहन में कंधे पर ले कर जा रहा था शराब पेटी,भागने लगा तो दबोचा पुलिस ने....

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 06 मार्च :  

नाहन में बाल्मिकी बस्ती चकरेड़ा बाईफि रकेशन पर एक व्यक्ति कंधे पर रखकर शराब पेटी ले जा रहा था, सामने जब पुलिस टीम को पाया तो भागने लगा मगर पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पेटी देशी शराब की 12 बोतलें बरामद क रके आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

 जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना नाहन की टीम ने गश्त के दौरान बाल्मिकी बस्ती चकरेड़ा बाईफिरकेशन पर बस स्टैंड की तरफ  से एक व्यक्ति अपने कंधे पर एक गत्ता पेटी उठाये हुए बाल्मिकी बस्ती की तरफ  जा रहा था। एसपी ने बताया कि पुलिस को देख कर आरोपी भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने दौड़ कर आरोपी को काबू किया। 

पूछताछ करने पर अपना नाम सुरेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला गोविन्दगढ़ बताया, नेगी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक पेटी देशी शराब 12 बोतलें बरामद की गई। आरोपी सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ  पुलिस थाना नाहन में आबकारी अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।