माता श्री चिन्तपूर्णी मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए 56.67 करोड़ रुपये आवंटित

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उपयुक्त संकेत चिन्ह् और स्थानीय दुकानदारों के लिए दुकानें निर्मित की जाएंगी। इन नवाचार पहलों का उद्देश्य मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के समग्र अनुभव को और बेहतर बनाना है।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य में धार्मिक पर्यटन को नए आयाम प्रदान करने के लिए अधोसंरचना को उन्नत कर, श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि माता श्री चिन्तपूर्णी मंदिर उत्तर भारत का प्रसिद्ध शक्तिपीठ है और इस शक्तिपीठ में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं। यह सुविधाएं श्रद्धालुओं की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक और आरामदायक बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देंगी।