विधानसभा उपाध्यक्ष 26 से 31 दिसम्बर तक सिरमौर प्रवास पर
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष 27 दिसम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमलाड के नये बने भवन का उद्घाटन करने के उपरान्त जनसभा को संबोधित करेंगे तथा 28 दिसम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भडोग बनेडी के नये बने भवन का उद्घाटन करने के उपरान्त जनसभा को संबोधित करेगें।
प्रवक्ता ने बताया कि 29 दिसम्बर को विधानसभा उपाध्यक्ष दीद बगड़ ग्राम पंचायत के नये चमियाणा सम्पर्क मार्ग का उद्घाटन करने के उपरान्त जनसभा को संबोधित करेंगे तथा 30 दिसम्बर को गांव कून के लिए एम्बुलेंस योग्न बनी नये मार्ग का उद्घाटन करने के बाद गांव कून में जनसभा को संबोधित करेंगे और 31 दिसम्बर को बोगधार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोगधार के नये भवन तथा नवनिर्मित बीओ (फाॅरेस्ट) आॅफिस-कम-रजिडेंस का लोकापर्ण करने के उपरान्त बोगधार, ग्राम पंचायत शामरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।