नशे की कुरीतियों को रोकने के लिए एसपी ने बुलाई बैठक पुलिस थाना नाहन के अंतर्गत आने वाली पचायतों को 16 बीटो में बांटा
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 11मई - 2023
समाज में बढ़ रही नशे की कुरीतियों को रोकने के लिए पुलिस थाना नाहन के अंतर्गत आने वाली पचायतों को 16 बीटों में बांटा गया है। जिले के एसपी रमन मीणा ने नशे के सौदागरों पर प्रहर करने के लिए आज क्षेत्र कि स्थानीय लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को सम्मिलित करके बीट कमेटियां का गठन किया है। इसी कड़ी में एसपी सिरमौर की अध्यक्षता में उक्त गठित की गयी सभी 16 बीटों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।
मीटिंग में चर्चा के दौरान एसपी रमन मीणा ने कहा कि आज के समय में युवाओं द्वारा मादक पदार्थों का सेवन समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है और समाज का एक बड़ा वर्ग इसकी चपेट में आ गया है। ऐसे में तेजी से फ़ैल रही नशे कि कुरूति को रोकने के लिए तथा एक नशा मुक्त समाज स्थापित करने के लिए मीटिंग में उपस्थित सदस्यों से उनके सुझाव लिए गए। एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को आदेश दिए कि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों के कारोबारियों के विरुद्ध, ज़ीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुये उनके विरुद्ध कानून के अनुसार सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा इस सम्बंध में ज्यादा से ज्यादा मामले दर्ज किए जाए। मीणा ने बताया कि जिला सिरमौर से अन्य सभी पुलिस थानों में इसी प्रकार से बीट कमेटियों का गठन किया जायेगा ।
सिरमौर की जनता से नशे के कारोबारियों को पकड़वाने के लिए पुलिस का सहयोग करने केलिए आग्रह किया।