नहीं संम्भल रही गिरी पेयजल योजना: लगातार टूट रही है लाइने धौन गांव में. विभाग सांसत में..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 सितंबर :
भारी बारिश के चलते ध्वस्त हुई गिरि पेयजल आपूर्ति योजना 4 हफ्ते बीत जाने के बाद सम्भल नहीं पा रही है। ऐसे अब यह योजना के सुचारू न होने आईपीएच विभाग सांसत में है।
उधर धौन गांव में टूटी पाइप लाइनों की टैस्टिंग में अभी सिरे नहीं चढ सकी है। विभाग के अनुसार लगातार मलबा आने से लाइनों पर प्रेशर पड़ रहा है। ऐसे में लाइनों का टूटना थम नही रहा है,विभाग के अफसर भी पेरशान हुए है।
आईपीएच विभाग के एसई राजीव महाजन ने बताया कि धौन गांव में भारी बारिश से ध्वस्त गिरि पेयजल आपूर्ति योजना की लाइने लगातार लैंड स्लाइड के प्रेशर में आकर टूट रही है। महाजन ने बताया कि टूटी लाइनों को जोड़ने की कोशिश जारी है लेकिन मलबा लाईनों को स्टेबल नही होने दे रहा है। ऐसे अभी समय लग सकता है।
गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण 4 हफ्ते पहले ध्वस्त हुई गिरी योजना के अभी आने वाले कई दिनों तक ठीक होने की उम्मीद नहीं है। मौसम खुलने के बाद ही योजना स्टेबल हो सकेगी ।ऐसे लोगों को अभी पानी की राशनिंग पर ही निर्भर रहना पड़ेगा।