18 सितम्बर को बाग़थन क्षेत्र में बत्ती गुल रहेगी..

18 सितम्बर को बाग़थन क्षेत्र में बत्ती गुल रहेगी..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 सितंबर : 
33 केवी सरांहा-बाग़थन लाइन के आवश्यक रखरखाव के लिए 18 सितम्बर को बाग़थन क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी । विभाग के एसडीओ केपी सिंह ने बताया कि 33 केवी लाइन के आवश्यक  रखरखाव व मुरमत कार्य हेतू 18 सितंबर को  प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक या कार्य समाप्ति तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
एसडीओ ने बताया कि विद्युत उपमंडल बागधन के अंतर्गत आने वाले सभी स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी अतः सर्वसाधारण में सहयोग की अपील की जाती है। इस असुविधा के लिए खेद है।
उपरोक्त शटडाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।