हिमाचल किसान सभा धर्मशाला ब्लॉक इकाई का जमीन से बेदखली के खिलाफ अधिवेशन आयोजित

हिमाचल किसान सभा धर्मशाला ब्लॉक इकाई का जमीन से बेदखली के खिलाफ अधिवेशन आयोजित
अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला 27 जनवरी : 
हिमाचल किसान सभा धर्मशाला ब्लॉक इकाई का जमीन से बेदखली के खिलाफ अंबेडकर भवन खनियारा में अधिवेशन किया गया इस अधिवेशन में हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्षडॉ. कुलदीप सिंह तंवर  व जिला कांगड़ा इकाई के नेतृत्व तथा धरमशाला ब्लॉक  के नेतृत्व शामिल हुए किसान सभा के राज्य अध्यक्ष ने कहा कि आम जनता को गुजर बसर करने के लिए जमीन का मुद्दा हमारे लिए सर्वोपरि है तथा आम जनता को गुर्जर वसर करने के लिए 10 करनाल तक जमीन उपलब्ध करवानी चाहिए तथा जो 10 करनाल तक के छोटे कब्जाधारी हैं उनकी कोई बेदखली नहीं होनी चाहिए इस में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा हिमाचल हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका  दायर की थी उसमें माननीय उच्च न्यायालय ने 10 करनाल तक के कब्जा धारी को एक राहत प्रदान की थी परंतु हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने  कब्जों को बेदखल करने के नए आदेश दिए हैं उस आदेश के खिलाफ किसान सभा मार्च महीने में कांगड़ा से सैकड़ो साथी शिमला महापड़ाव में हिस्सा लेंगेओर 11 फरवरी को जिलाधीश कांगड़ा के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा इस अधिवेशन में जिला महासचिव सतपाल सिंह ने कहा फरवरी महीने में किसान सभा सदस्यता अभियान के साथ-साथ महापड़ाव की तैयारी करने में जुट जाएं तथा किसान सभा की सदस्यता को हजारों तक पहुंचाएं।