देवी देवताओं पर सोशल मिडिया पर अभद्र टिप्पणी पर
जिला मुस्लिम वैलफेयर सोसाईटी ने चिन्ता प्रकट की
नाहन,19 मई : कुछ असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा देवी देवताओं पर सोशल मिडिया पर अभद्र टिप्पणी करके हिन्दू मुस्लिम सौहार्द को बिगाडऩे पर जिला मुस्लिम वैलफेयर सोसाईटी ने चिन्ता प्रकट की है। सभी से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की है। हिप्र मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष वकील शकील अहमद व जिला अध्यक्ष कैप्टन
सलीम अहमद ने जारी बयान में क हा कि कुछ असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा देवी देवताओं पर सोशल मिडिया पर अभद्र टिप्पणी करके हिन्दू मुस्लिम सौहार्द को बिगाडऩे की कोशिश की है। हिन्दू- मुस्लिम समुदाये आपसी सौहार्द और शन्ति बनाये रखें। सोसाईटी के पदाधिकारियों ने खेद प्रकट करते हुये कहा कि यह घटना समाज व देश विरोधी है तथा हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के आपसी सौहार्द पर गहरा आघात है। सोसाईटी ने जिला प्रशासन द्वारा समय पर की गई कानूनी व्यवस्था करते हुये घटना पर काबू पाने के लिए सराहना की है। भारत में रहने वाले सभी धर्मों को ख्याल रखना चाहिए कि हिन्दुस्तान एक ऐसा खुबसूरत गुलदस्ता है जहाँ हमारी धरती माँ ने सभी धर्मों के लोगों को एक रंग बिरंगे फूलों के समान है। देश का कानून, संविधान यहां रहने वाले सभी धर्म जाति समुदायों को समान अवसर प्रदान करता है। धर्म के जनून में बहकर किसी भी धर्म के देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करना इन्सानियत को खुले आम कत्ल करना है। उन्होने कहा कि इससे साम्प्रदायिक सद्भावना को आघात पहुंचता है जो हमारे देश व समाज को तोडऩे व छिन्न भिन्न करने की दिशा में ले जाता है। हिन्दू मुस्लिम ही नही देश में सभी समुदायों व धर्मों के लिए घातक है। जिला मुस्लिम वैलफेयर कमेटी प्रशासन से मांग करती है कि किसी भी धर्म के देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शरारती तत्वों पर निष्पक्ष कानूनी कार्यवाही करें ताकि आपसी सद्भव व एकता बनी रहे। प्रशासन व सरकार का कर्तव्य बनता है कि धर्म व जाति के नाम पर हिंसा, साम्प्रदायिकता पर काबू रखा जाये ताकि देश खुशहाली की ओर अग्रसर हो। याद रहे कि साम्प्रदायिकता व दंगों की ज्वाला हमारी पहचान व देश की एकता तथा हिन्दू मुस्लिम सौहार्द को भस्म कर देगी। इससे बचना अति आवश्यक है।