नाहन: चाय की दुकान में चल रहा था शराब का धंधा,कालाअम्ब पुलिस ने पकड़ी 12 बोतल देशी शराब...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 25 नवंबर :
कालाअम्ब औद्योगिक क्षेत्र में एक चाय की दुकान में चल रहे शराब के धंधेन का खुलासा होने के बाद कालाअम्ब पुलिस ने 12 बोतल देशी शराब बरामद करके आरोपी दुकानदार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना काला आम्ब ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जोहडो में SG GLOBAL कम्पनी के नजदीक एक व्यक्ति निरजंन निवासी वार्ड न0 04 नारायाणगढ जिला अम्बाला हरियाणा जोकि यहाँ चाय दुकान चलता है ।
एसपी ने बताया आरोपी की दुकान से तलाशी के दौरान 12 बोतले मालटा देशी शराब FOR SALE IN HARYANA ONLY बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ कालाअम्ब पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। शराब माफिया के विरुद्ध सिरमौर पुलिस का अभियान जारी है।



