अक्स न्यूज लाइन नारग 8 अगस्त :
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशालय महिला एवं बाल विकास द्वारा पच्छाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत द्राबली में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्तनपान दिवस को लेकर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित पंचायत की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद रहे सीडीपीओ दीपक चौहान ने महिलाओं को गुड टच व बेड टच के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी में आने वाले छोटे बच्चों को गुड टच व बेड टच के बारे में बताएं, ताकि वह शोषण का शिकार न हो सकें। महिलाएं भी अपने घरों में बच्चों को इस बारे अवश्य जागरूक करें। इसके अलावा दीपक चौहान ने स्तनपान से जच्चा-बच्चा दोनों को होने वाले फायदों से भी अवगत करवाया। साथ ही बेटियों को पढ़ाने के लिए भी जागरूक किया। सुपरवाइजर सरला कुमारी ने विभागीय स्कीमों के बारे में बताया, जबकि स्वास्थ्य विभाग से आए भानू ठाकुर ने भी स्तनपान बारे जागरूक किया। वहीं पंचायत उपप्रधान जय प्रकाश ने पंचायती राज स्कीमों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पंचायत प्रधान हरदेवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।